टुण्डरा में तीन दिवसीय गुरूघासीदास जयंती सम्पन्न हुआ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। नगर पंचायत टुण्डरा में आदर्श नव युवा सतनाम समिति टिकरापारा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित त्रि दिवसीय गुरुघासीदास जयंती 24, दिसंबर से 26 दिसम्बर तक पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन गुरुवार हुआ।प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 15000 ₹ एवं प्रशस्ति पत्र ज्ञान गंगा पंथी पार्टी करही जिला सक्ती को दिया गया दुसरा ईनाम10000 ₹ एवं प्रशस्तिपत्र मया के दुलार पंथी पार्टी बसना जिला महासमुंद एवं तृतीय ईनाम5000 ₹ एवं प्रशस्ति पत्र सत के उजागर पंथी पार्टी बिलारी(कोंहका) जिला जांजगीर चाम्पा को मिला। कुल 7 पंथी दल प्रतियोगिता में शामिल हुये थे।


शेष सभी दलों को सान्तवना राशि से सम्मानित किया गया।लगातार 26 वें वर्ष के इस आयोजन में दूर दराज से पंथी दल शामिल हुये थे।बलौदाबाजार के दुर्भाग्य पूर्ण अग्निकांड घटना में निर्दोश लोग लम्बे समय से जेल में बंद है एवं रिहाई की कोई पहल नहीं करा पाने के विरोध स्वरूप इस साल के जयंती में बडे नेताओं को अधिकतर जगह आमंत्रित नही किया गया है इसी कडी में समाज के आम लोगो की आतिथ्य में जयंती मनाया जा रहा है। मौके पर भीषम प्रसाद बंजारे गुरू गोसाई, विनोद भारती प्रदेश संयोजक,राजमहंत सी आर टंडन,राजमहंत पी एल कोसरिया केनाल डिप्टी कलेक्टर महासमुंद,छतराम साहू मंडल अध्यक्ष,महंत मोहरसाय अजय,नकुल प्रसाद बांधे अध्यक्ष प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज कसडोल ,रामदास जांगडे प्रदेश प्रतिनिधि ,श्याम जी टांडे प्रदेश कोषाध्यक्ष, डा पी एल टंडन,कृषण कुमार मिरी पटवारी,नगर अध्यक्ष मोती साहू,सतीश साहू पूर्व विधायक प्रतिनिधि,रोशनराय उप सरपंच ,संजय जांगडे कृषि अधिकारी,दामोदर साहू आयोजन समिति से अध्यक्ष राजमहंत पुलस्त्य घृतलहरे,उपाध्यक्ष रविशंकर बंजारे पार्षद, रैतु राम भारद्वाज ,रामकुमार रात्रे, हेमलाल बारले, राधे भारद्वाज, युधिष्ठिर बंजारे, लच्छी बंजारे ,घनश्याम बारले ,गोविंद बंजारे ,कन्हैया बारले, पवन बारले ,धनेश्वर कोसले, चैतू राम रात्रे, रामकुमार बारले, झाड़ू राम बारले, छतराम भारद्वाज, मनोज बंजारे ,बीजू जांगड़े, गुलशन बारले , गोरेलाल खूंटे, मनहरण बघेल , रमेश भारद्वाज, केवल बंजारे, जोईधा भास्कर,युधिष्ठिर (बल्लू )बंजारे, कौशल बंजारे, काशीराम मनहर, रामदयाल रात्रे , गजेंद्र खुंटे, अशोक बघेल, सेवेन्द्र खुंटे, शिवगोपाल बारले भुवन रात्रे ,भानु प्रताप घृतलहरे चंद्रेश बंजारे, अजय राघव आदि सहित युवा ग्रुप भारी संख्या में शामिल रहे।शुभारंभ के दिन नगर भ्रमण हेतु भब्य शोभायात्रा भी निकाला गया था ।



इन्हें भी पढ़े