खरतोरा में आज दुसरा दिन कबीर सत्संग समारोह

(नीलकमल आज़ाद)

पलारी। ग्राम खरतोरा मे त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में पंथ श्री सुदर्शन नाम साहेब आश्रम रतनपुर से पूज्य श्री प्रेमदास शास्त्री साहेब और कबीर धर्मनगर दामाखेडा से संत माता सुशीला साहेब व संत माता गोमती साहेब अपनी भजन मंडली सहित पधारेगे. प्रति दिन संध्यापाठ, भजन – कीर्तन व सत्संग-प्रवचन होगा. 11 व 12 जनवरी को रात्री में 7.30 बजे से भरत धीवर का कबीरवाणी गायन होगा. 13 जनवरी को सायंकाल काल में पूज्य शास्त्री साहेब के करकमलो से सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती संपन्न कर कार्यक्रम का समापन होगा. आयोजन कर्ता की ओर से प्रतिदिन भोजन भंडारे की व्यवस्था किया गया है

इन्हें भी पढ़े