जशपुर में टमाटर किसानों को मिलेगा उचित लाभ: जल संरक्षण के भी होंगे कार्य – सालिक साय

(बबलू तिवारी)
जशपुर। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सालिक साय (Salik Saay) ने किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पत्थलगांव लुड़ेग क्षेत्र में टमाटर की अच्छी पैदावार होने के बावजूद किसानों को उसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा था।प्रदेश में विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) के सुशासन की सरकार सभी वर्ग के किसानों के हित में बेहतर कार्य कर रही है सालिक साय ने बताया कि पूर्व में टोमेटो प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई थी, लेकिन उस समय यहां के टमाटर मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण यूनिट बंद हो गई थी। हालांकि, अब फसल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, और किसान प्रोसेसिंग यूनिट का विस्तार से संचालन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं कृषि मंत्री से चर्चा हो चुकी है भविष्य में किसान इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टमाटर सहित अन्य फसलों के लिए भी किसान हित में उचित कदम उठाए जाएंगे।
गिरते जलस्तर को लेकर भी जताई चिंता सालिक साय ने क्षेत्र में गिरते जलस्तर को गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय का सुशासन वाली सरकार जल संरक्षण कार्य को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है हमारे क्षेत्र में भी स्टॉप डेम एवं छोटे-छोटे डेम बनाकर जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा, सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (harvesting system) लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्वयं अपने आवास में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने की जानकारी भी दी, जिससे उनके कुएं में जलस्तर बना रहे।