सैलानी ध्यान दें! चिंगरापगार वॉटरफॉल अस्थायी रूप से बंद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी, गहराई बन सकती है जानलेवा

गरियाबंद।  गजपल्ला वॉटरफॉल में हाल ही में हुई दर्दनाक डूबने की घटना के बाद गरियाबंद जिला प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क हो गया है। वन विभाग और पुलिस ने मिलकर जिले के प्रमुख वॉटरफॉलों — खासकर चिंगरा पगार और गजपल्ला — में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया की रील की होड़ में कुछ पर्यटक जान जोखिम में डालते हैं। इसी वजह से गजपल्ला जैसे हादसे दोबारा न हों, इसके लिए अब हर वॉटरफॉल पर नज़र रखी जा रही है।
क्या बदला है अब:
•चिंगरा पगार वॉटरफॉल की ओर जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग की गई है।
•स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।
•आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
•जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाकर स्टंट और नहाने पर रोक की चेतावनी दी गई है।
•फिलहाल वाटरफॉल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।