KASDOL NEWS:सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा की छात्रों को दी जानकारी

(हेमंत बघेल)
KASDOL NEWS: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में पुलिस थाना कसडोल के तत्वावधान में सहायक उप निरीक्षक जे .आर.यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों को 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जानकारी दी गई। श्री यादव ने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे भारत में यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है।

जिसमें 18वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन नहीं चलाना,बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलाना,सड़क में चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना ,नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना सहित कई जानकारी दी गई।साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर शासन द्वारा ली जाने वाले जुर्माना की राशि से भी अवगत कराया गया।सर्वप्रथम यातायात नियमों की जानकारी देने आए पुलिस थाना कसडोल के स्टाफ का किशोर भारती प्रमुख द्वारा रोली लगाकर स्वागत किया ।इस कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा सहित सभी स्टाफ तथा कक्षा नवमी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।