प्रधानमंत्री आवास जल्द पूरा करने ग्रामीणों को किया प्रेरित, राशि मिलने के बावजूद राशि के दुरुपयोग पर वसूली सहित होगा मामला दर्ज, जिला सीईओ नम्रता जैन ने दिया अधिकारियों को निर्देश, आवास निर्माण पर लगातार हो रही मॉनिटरिंग

(हेमन्त बघेल)
बलौदाबाजार/कसडोल। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन स्वयं जिला एवं जनपद के अधिकारी कर्मचारी के साथ कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत खोसड़ा, महाराजी, अर्जुनी (म), राजादेवरी, कुशगढ़, सोनाखान, मानाकोनी , कोट(रा), डेराडीह सहित अन्य पंचायतों में पहुंचकर आवास हितग्राहियों का चौपाल बुलाकर आवास बनाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा कर रही है।
साथ ही समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है, किस्त मे राशि मिलने के उपरांत भी अप्रारंभ आवासों के एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया तथा जो हितग्राही शासकीय राशि का दुरुपयोग कर आवास निर्माण नही कर रहे है ।
उनका आवास निरस्त कर वसूली प्रकरण दर्ज करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में मटेरियल एवं मिस्त्री की समस्या होने की बात कही गई जिसे दूर करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत को दिशा निर्देश दिए।
निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत कसडोल सीईओ हिमांशु वर्मा, जिला समन्वयक(आवास) शैलेन्द्र भार्गव, जिला एपीओ (मनरेगा) के के साहू, जिला एसबीएम प्रभारी किशोर कुमार, विकासखंड समन्वयक(आवास), पीओ मनरेगा, तकनीकी सहायक, एडीईओ, करारोपण अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।