BALODABAZAR NEWS:कांग्रेस एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा का दामन थामा, जनपद उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य भी शामिल हुए, पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने दिलाई विधिवत सदस्यता

(हेमंत बघेल )
BALODABAZAR NEWS: कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के सैकड़ों समर्थक व जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव अपने समर्थकों के साथ सोमवार सुबह बलौदाबाजार के भाजपा जिला कार्यालय परिसर पहुंचे। जहां जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, जनपद सदस्य सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, भाजपा नेता टेसूलाल धुरंधर, जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, नव प्रवेशी कार्यक्रम संयोजक विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा के समक्ष विधिवत बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं के स्वागत संबोधन में पार्टी नेताओं ने कहा कि आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है पार्टी की रीति – नीति और विचारधारा से जुड़कर जनहित के कार्यों को बढ़ चढ़कर करते रहें, अच्छे कार्य करें जिससे समाज में अच्छी छवि का निर्माण हो किसी भी तरह के गलत कार्य में सरंक्षण की अपेक्षा न रखें, अच्छे कार्य में सराहना और पूर्ण सहयोग मिलेगा आगे उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों का नतीजा ही है कि हर वर्ग उनसे प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ना चाहता है। हम भाजपा में प्रवेश करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते है। सभी नवप्रवेशी कार्यकर्ताओं का भाजपा नेताओं ने पार्टी का गमछा पहनाकर और फूल माला भेंट कर स्वागत किया।
कांग्रेस और जोगी कांग्रेस में अनेक पदों पर रहे, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव ने इस अवसर पर कहा की बचपन से ही मेरी यह इच्छा थी की मैं भाजपा में प्रवेश करूं और पार्टी की रीति – नीति से जुड़कर देशहित के कार्य में सहभागी बनूं इसलिए मैने विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय किया। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं जो मुझे इस सर्वश्रेष्ठ पार्टी की सदस्यता मिली हैं मैं पार्टी प्रमुखों के दिशा निर्देशन में एक कार्यकर्ता के रूप में सेवा दूंगा इसके लिए मंचाशीन नेताओं को विश्वास दिलाता हूं। इस दौरान लगभग 275 युवा और बुजुर्गों ने भाजपा में प्रवेश किया, इस अवसर पर पार्टी के नेताओं सहित आमजन उपस्थित रहें