KASDOL NEWS:बुनकर समिति के कार्यालय का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू ने फीता काटकर किया शुभारंभ

हेमंत बघेल /संवाददाता 

KASDOL NEWS: जय गुरुदेव बुनकर सरकारी समिति मर्यादित पिसीद के नव निर्मित कार्यालय भवन का उदघाटन 30 जनवरी क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ईश्वर प्रसाद पटेल सदस्य जनपद पंचायत कसडोल , सुक्रिता कामता पटेल सरपंच ग्राम पंचायत पिसीद, जागेश्वर प्रसाद देवांगन अध्यक्ष जय गुरुदेव बनाकर सहकारी समिति मर्यादित पिसीद , उपसरपंच दिनेश देवांगन ग्राम पंचायत पिसीद, कसडोल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष योगेश बंजारे, गायत्री कैवर्त्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायपुर, निरेन्द क्षत्री महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल पिछड़ा वर्ग का ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

बुनकर समिति के कार्यालय का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बुनकर समिति के कार्यालय का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

 

 

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने बताया गया कि यह कर्म साला सह कार्यालय भवन छत्तीसगढ़ राज्य ग्राम उद्योग  विभाग द्वारा समग्र हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 जिसकी स्वीकृत राशि 20 लाख रुपए की थी इस भवन के बनने से गांव के बुनकर बहुत खुश है क्योंकि सभी बुनकर को एक साथ बैठकर काम करने का मौका मिलेगा और जो बुनाई कार्य करना चाहते हैं चाहे वह बुनकर समाज का हो या अन्य समाज का इस कर्मसाला भवन मे आकर बुनाई कार्य कर सकते है। वही संस्था के अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि विधायक से आहाता निर्माण एवं मैदान संमतलीकरण के लिए मांग रखी । इस अवसर पर बुनकर समिति के कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार देवांगन चैतराम देवांगन अमित कुमार देवांगन गौरी शंकर देवांगन गणेश देवांगन रामेश्वर देवांगन भागवत देवांगन साथ में गांव के मुरारी साहू सोहन जगदीश गंगाराम साहू परमेश्वर साहू रामकुमार साहू रुद्र शंकर एवं गांव के पच रघुवीर साहू सत्यभामा साहू मंजू सेन सरोजनी भगवती साहू एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।

 

इन्हें भी पढ़े