बुनकर सहकारी समिति पिसीद में प्रशिक्षण सम्पन्न, 20 लोगों को सामग्री का हुआ वितरण

(मानस साहू)

कसडोल। छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग हथकरघा विभाग अंतर्गत समग्र हथकरघा योजना द्वारा ग्राम पंचायत पिसीद के जय गुरु देव बुनकर सहकारी समिति के माध्यम से नवीन कार्यालय पिसीद में पिछले चार माह से चल रहे बुनाई प्रशिक्षण कार्य पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त किए 20 लोगों को सामग्री वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में छ ग शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित समग्र हथकरघा योजना अंतर्गत 12 नवंबर 2024 से 12 मार्च 2025 तक चार महीने का प्रशिक्षण जय गुरु देव बुनकर समिति पिसीद के माध्यम से 20 लोगों को दिया गया जिसका प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात 18 मार्च मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी 20 प्रतिभागियों को कपड़ा बुनने से संबंधित उपकरण सामग्री सहित प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि बुनाई कार्य सीखने के साथ ही सभी प्रतिभागी हथकरघा उद्योग से जुड़ गए जिसमें बुनाई कार्य करने से अब उन्हें गावं मे ही पूरे साल भर काम मिलेगा । बताया जाता है कि एक बुनकर एक दिन मे कम से कम 300 रूपये या अधिक का कार्य कर सकता है जिससे वह अच्छे से जीवन यापन कर सकता है। इस समापन समारोह पर अथिति के तौर पर ग्राम सर्वा निवासी पूरन शर्मा ने सभी को शुभ कामनायें देते हुए कहा कि इस हथकरघा कार्य को करने से घर परिवार मे एक साथ कई लोगों को काम करने का अवसर मिलता है जिससे अब कही दूसरे जगह काम करने जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा।

विदित हो कि पहले बुनकर कार्य को इस क्षेत्र में कोष्टा देवांगन समाज के लोग ही करते थे पर अब विभिन्न जाति के लोग इस कार्य को कर रहे हैं इस बुनाई प्रशिक्षण मे गावं मे पटेल, केवट, मानिकपुरी, यादव एवं साहू समाज के लोगो ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत मे संस्था के अध्यक्ष जागेश्वर देवांगन ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर दिले राम वर्मा , सोहन, सुदामा, रामेश्वर, चैतराम, गनेश राम, गौरी, जीतेन्द्र, मंजू, पूर्णिमा, दुलेश्वरी, कुसुम, पूजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।