स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बिलाईगढ़ में गुरु पूर्णिमा को वृक्षारोपण किया गया

(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उच्चप्रेरणादायी पहल की गई। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुजनों के चरण वंदन और पौधों को अर्पित पुष्पांजलि से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रांगण में फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्राचार्य ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जैसे गुरु जीवन को ज्ञान से सींचते हैं, वैसे ही वृक्ष जीवन को प्राणवायु देकर संजीवनी प्रदान करते हैं।”
विद्यालय परिवार का यह संदेश था कि ज्ञान और प्रकृति दोनों की पूजा समान रूप से आवश्यक है। वृक्षारोपण के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सेवा का भाव जागृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ। स्वामी आत्मानंद स्कूल का यह प्रयास न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व की ओर भी महत्वपूर्ण कदम है।