शहादत दिवस पर शहीद संतराम साहू को दी गई श्रद्धांजलि, एसपी विजय अग्रवाल ने परिजनों को साल श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट की, जनपद अध्यक्ष ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, सीएमएचओ से की शिकायत

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। 12 जुलाई 2009 को राजनंदगांव जिले के मदनवाड़ा में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के दौरान एसपी बीके चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे, उस 29 जवानों में एक जवान संतराम साहू भी थे, जो कसडोल के रहने वाले थे, संतराम की शहादत ने कसडोल का नाम अमर कर दिया और आज भी शहीद संतराम साहू जिले व नगर वासियों के दिलों में बसे हैं, जिन्हें आज शहादत दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कसडोल नगर पहुँचकर शहीद संत राम साहू के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते हुये शहीद के पिता को साल श्रीफल और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि शहीद संतराम साहू को आज शहीद हुए 15 साल बीत चुके हैं जिन्हें हर साल शहादत दिवस पर पुलिस परिवार के द्वारा शहीद संतराम साहू को कसडोल नगर भवन के पास स्थापित मूर्ति पर माल्याअर्पण कर श्रद्धांजलि दिया जाता है, शुक्रवार को पुलिस के द्वारा शहीद संतराम साहू को उनके माता-पिता और परिवार को बुलाकर संतराम साहू के छायाचित्र में पुष्पमाला डालकर उनके शहादत और बलिदान को याद किया गया।

इस दौरान एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद के परिवार को साल श्रीफल दिया गया है, साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि घटना के कुछ समय पहले ही कैम्प के प्रभारी के तौर पर उनकी पदस्थापना राजनांदगांव में थी लेकिन प्रमोशन होने के बाद अन्य जिलों में ट्रांसफर हो गया था लेकिन इसके बाद नक्सलियों से लोहा लेते हुये तत्कालीन एसपी सहित 29 जवान शहीद हो गए थे इसके अलावा कार्यक्रम में नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू ने कहा कि शहीद संतराम साहू का कार्यकाल प्रारंभिक तौर पर काफी तेजस्वी रहें है, लेकिन उनके शहादत दिवस पर आज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दिया जा रहा है, इसके अलावा पिछड़ावर्ग के राजकुमार जायसवाल सहित पूर्व नपा अध्यक्ष योगेश बंजारे ने भी शहीद परिवार को साल श्रीफल भेंट किया। इस दौरान शहीद के परिवार सहित एसपी विजय अग्रवाल, एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक, एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल, थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, पार्षद गुनिराम साहू, रामखिलावन डहरिया, राजेश कन्नौजे, भावेश यादव, प्रशान्त जायसवाल, विनोद बंजारे, जोगी दवानी, सरपंच रामचंद ध्रुव सहित भारी संख्या में पुलिस बल और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी हुआ सम्मान

नगर के शहीद संतराम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भी शहादत दिवस के अवसर पर शहीद के पिता का सम्मान कर शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने कहा कि शहीद संतराम साहू अपने बचपन काल से ही सभी प्रकार के खेल सहित पढ़ाई के क्षेत्रों में तेजस्वी रहें है, एक मौकों के दौरान सभी तरह के कॉम्पिटिशन में संतराम साहू जी को सभी तरह के मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था, तेजस्वी होने के कारण ही उन्होंने पुलिस की नौकरी जॉइन किया था उनकी पढ़ाई विकासखंड कसडोल के ही ग्राम छरछेद में हुई है साथ ही स्नातक की पढ़ाई शासकीय महाविद्यालय कसडोल में हुआ था श्री मिश्रा ने आगे कहा कि शहीद संतराम साहू जी नक्सलियों से लोहा लेते हुये वीर गति को प्राप्त हुए थे जिसके बलिदान दिवस आज मनाया जा रहा है, श्री मिश्रा ने इस दौरान अपने खुद के खर्चो से अस्पताल परिसर में शहीद संतराम साहू की प्रतिमा भी 2 माह के अंदर बीएमओ रविशंकर अजगळे को लगाने की बात कही। वही कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी रविशंकर अजगळे ने कहा कि शहीद संतराम साहू जी की शहादत दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में श्रद्धांजलि अर्पित की गई है साथ ही श्री साहू जी का बलिदान क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षती रही है।

अस्पताल का किया निरीक्षण

कार्यक्रम के बाद जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने ओपीडी, आईपीडी सहित डॉक्टर, नर्स सहित मरीजों से भी हालचाल जाना।

साथ ही अस्पताल से नदारद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना भेले की शिकायत तत्काल दूरभाष के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी महेश्वर से की। जिसके बाद सीएमएचओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर निरीक्षण के दौरान शिकायत के बाद डॉक्टर वंदना भेले भी पहुँच गई। और सफाई देने लगी। लेकिन श्री मिश्रा ने उचित हिदायत देते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुऐ डयूटी करने की बात कही गई। साथ ही क्षेत्र के मरीजो का उचित उपचार के साथ ऑपरेशन सही समय पर करने की बात कही गई।

 

इन्हें भी पढ़े