गणतंत्र दिवस में बंगवार भूमिगत खदान में शान से लहराया तिरंगा

संजीत सोनवानी

बंगवार
एस ई सी एल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत बंगवार भूमिगत खदान में सतहत्तरवे गणतंत्र दिवस के अवसर पर खान प्रबंधक डी आर कुर्रे ने तिरंगा झंडा फहराया इस अवसर पर एसईसीएल कंपनी वेल्फेयर बोर्ड मेंबर महेंद्र पाल सिंह, सुरक्षा अधिकारी दीपक भारद्धाज, नोडल अधिकारी पुरनेन्द्र झा, संवातन अधिकारी बाबूलाल विश्कर्मा,बीएमएस के यूनियन के अध्यक्ष युगल किशोर पाल सचिव फराज जेसीसी गौतम सिंह ओवर मैन ,इंटक से राजेश तिवारी,कैलाश यादव सीटू फूलचंद जायसवाल, एचएमएस यूनिट अध्यक्ष तुलसी यादव एटक के प्रतिनिधि दीपक ,दुखीराम मोहलदार मुकेश रॉय ओवरमैन समस्त अधिकारी अन्य ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि कामगार उपस्थित रहे
खान प्रबंधक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाइस को संबोधित करते हुए कहा कि बँगबार भूमिगत खदान कोल् इंडिया अपनी एक अलग पहचान रखती है

यहाँ के सभी अधिकारी कामगार कंधे से कंधे मिलाकर कोयला उत्पादन सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए में पूरी शिद्दत से कोयला उत्पादन करते हैं जिससे देश में हर घर में रोशनी होती है पिछले ढाई साल के कार्यकाल में मुझे इस खदान में बतौर प्रबंधक बहुत कुछ नया अनुभव और सीखने का अवसर मिला आज जिस तरह अधिकारी कामगार पूरी ताकत उत्पादन में लगा रहे है उसकी बदौलत ही ये भूमिगत खदान कई मापदंडो में पांच सितारा रैंक हासिल किया जिसके लिए हम सब बधाई पात्र है और ऐसे ही हम इस वर्ष भी अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करेंगे और एक बार फिर बंगवार भूमिगत खदान नया कीर्तिमान स्थापित करेगा कार्यक्रम में खान सुरक्षा अधिकारी दीपक भारद्वाज ने एसईसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश दुहान के द्वारा दिये गए कोयला सुरक्षा उत्पादन को लेके कामगारों के संदेश वाचन किया गया ,एवं कामगारों को कार्य करते समय सदैव सुरक्षा के साथ कार्य करने को प्रेरित किया इसके अलावा खदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगारों को खान प्रबंधक के द्वारा व्यक्तिगत पुरुष्कार और प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ,मंच का संचालन बीएमएस एरिया वेलफेयर बोर्ड मेंबर वरिष्ठ ओवरमैन सोमेंद्र हाटी ने किया कार्यक्रम के पश्चात समस्त कामगारों को मिष्ठान वितरण किया गया






इन्हें भी पढ़े