असत्य पर हुई सत्य की विजय, धु-धु कर जला अहंकारी रावण, मुख्यातिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू ने की शिरकत, अध्यक्षता नपा अध्यक्ष नीलू साहू ने की

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है, दशहरा पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी तरह नगर पंचायत कसडोल के रावण मैदान मे 52 फिट रावण का वध कर (dussehra festival) दशहरा उत्सव भी मनाया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत कसडोल की अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ने किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अरुण मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर रामलीला मंडली द्वारा रावण वध का मंचन कर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया तत्पश्चात दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। साथ ही इस अवसर पर गौ सेवा में समर्पित टिकेश्वर वर्मा, सामाजिक सरोकार पर अनुराग मिश्रा, नेशनल खो-खो विजेता एवं पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित अंकिता पटेल, 40 वर्षो से अपनी सेवा दे रही लीला मंडली बगदेवी पारा कसडोल को सम्माननीय अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्माननित किया गया। इसके अलावा लंबी कूद के लिए नवापारा के राम पटेल, देवरीकला के केशव कैवर्त्य को सूची सेल्स के द्वारा मेमोंट और पुरुस्कार राशि दिया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कसडोल विधायक संदीप साहू ने क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। और कहा कि विजयादशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। हम सभी को इस दिन से सिख लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मे कभी बुरे कर्म नही करना चाहिए क्योंकि बुरे का अंत हमेशा भयानक होता है।

उन्होंने दशहरा उत्सव समिति की भव्य आयोजन के लिए सराहना की तथा राम लीला मंडली के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ ही विधायक श्री साहू ने मंच से असामाजिक तत्वों को चेताते हुए कहा कि नगर में जुआ, सट्टा, शराब, रेत खनन सहित नगर में पोस्टर रूपी रावण का अंत होना चाहिए साथ ही चाकूबाजी जैसे गुंडागर्दी भी खत्म हो।

इसके बाद नगर पंचायत की अध्यक्ष  नीलू चंदन साहू ने उपस्थितजनों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत ही विजयादशमी का पर्व है, वही समिति के अशोक यादव ने सभा को संबोधित कर विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत एवं अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है। यह पर्व हमे अहंकार को समाप्त कर सत्य के मार्ग पर चलने की सिख देता है। वहीं समिति के सदस्य भावेश यादव ने नगरवासियों को दशहरा उत्सव की बधाई शुभकामनाएं देते हुए अहंकार, बुराई को छोड़कर सत्य के मार्ग पर चलने संकल्पित होने की बात कही।

“यह रहें मौजूद”

दशहरा पर्व के अवसर पर मुख्य रूप से अशोक यादव, चंदन साहू, निरेन्द्र क्षत्रिय, कमल पटेल, भानु प्रताप साहू, भावेश यादव, द्वारिका निर्मलकर, रामकिशन साहू, लक्ष्मण मिश्रा, कुशल साहू, बसंत श्रीवास, हरिराम कैवर्त्य, राजेन्द्र साहू, प्रशांत जायसवाल, सुनील साहू, नंदकुमार धीवर, जय साहू, संदीप यादव मोती लाल बंजारे, हेमंत बघेल, देव प्रसाद साहू, हरि साहू, सूर्या यादव, गुड्डा जायसवाल, मुकेश नानु भारती, कोमल साहू, दिलहरण साहू, मनोज साहू, धमेन्द्र साहू सहित दशहरा उत्सव समिति के सदस्यगण, रामलीला मंडली के सदस्यगण, नगरवासी एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

“आतिशबाजी का नजारा मोबाईल फोन पर कैद करने लोगो मे होड़ लगी रही”

लगभग एक घंटे तक चलती रही रंग बिरंगी आतिशबाजी के नजारे को अपने अपने मोबाईल फोन पर कैद करने का एक भी क्षण नहीं गंवा रहे थे ।हर एक आतिशबाजी को अपने मोबाईल फोन पर कैद करने की लोगों में होड़ मची हुई थी। मैदान में मौजूद लोग अपने मोबाइल फोन के कैमरों से आतिशबाजी के पल को रिकॉर्डिंग करने में जुटे हुए थे।

“चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रशासन रहा चौकस”

पूरे राज्य भर में प्रसिद्ध नगर के सुविख्यात दशहरा उत्सव में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखे थे । किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए आसपास से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया था। थाना प्रभारी रितेश मिश्रा कार्यक्रम स्थल पर लगातार निगरानी कर रहे थे। किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए प्रशासन ने दशहरा मैदान एवं मुख्य मार्ग में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए थे, वही कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुभाष साहू, कोमल साहू, राजेश्वरी साहू मौजूद रहें। वही तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था के कारण दशहरा पर्व पूरी तरह शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया।

इन्हें भी पढ़े