बिलाईगढ़ क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में विचरण करता दिखा दंतैल हाथी, धान खरीदी केंद्र में घुसने का भी किया प्रयास, देखिए वीडियो

(करन साहू)
बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ वन मंडल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी विचरण करते देखा है।
धनसीर धान खरीदी केंद्र में हाथी के द्वारा घुसने का भी प्रयास किया गया लेकिन किसानों ने आवाज लगाकर हाथी को दूसरे रास्ते खदेड़ दिया वहीं हाथी के द्वारा रिहायशी इलाके में विचरण करते हुए अर्जुनी रेंज चले जाने की बात निकलकर सामने आ रही है।
देखिए वीडियो 👇
बिलाईगढ़ वन मंडल अधिकारी मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि बिलाईगढ क्षेत्र में हाथी का मूवमेंट की जब खबर मिली तब से हाथी के मूवमेंट की नजर वन विभाग की टीम के द्वारा रखी जा रही है हाथी धनसीर से धौराभाटा होते हुए अर्जुनी रेंज में वर्तमान में चला गया है और क्षेत्र के लोगों से वन विभाग की टीम के द्वारा हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है इसके साथ ही कुछ लोगों के बाड़ियों को नुकसान किया गया है जिसका आकलन वन विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा है ।