दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता परसदा में सम्पन्न

कसडोल प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संकुल केंद्र परसदा में बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 16/01/24से17/01/24 परसदा में आयोजित की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूखमणी यादव सरपंच परसदा,दीपिका ध्रुव जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि रमाकांत देवांगन बी ई ओ कसडोल, बी सी भतपहरे नोडल प्राचार्य बोरसी, धृतलहरे सर बी आर सी सी कसडोल थे।संकुल समन्वयक संमेलाल साहू ने बताया प्रथम दिवस संकुल के पांच प्राथमिक शाला परसदा, नंदनिया, ठाकुरदिया, मौहाभाटा, पैरागुढ़ा एवम माध्यमिक विभाग से मिडिल स्कूल परसदा और ठाकुरदिया के बीच अंतर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें व्यक्तिगत खेल में 100 मीटर दौड़,लम्बीकुद,कुर्सी दौड़, रस्सी दौड़,चम्मच दौड़,जलेबी दौड़,और छत्तीसगढ़ी खेल भौरा, बाटी तथा सामूहिक खेल में खो-खो,कब्बडी, एवम रस्साकसी खेल खेला।खेल का शुभारंभ मुख्यातिथि सरपंच द्वारा माँ सरस्वती के पूजन पश्चात फीता काटकर किया गया।ततपश्चात बच्चों द्वारा श्री एस पी साहू वरिष्ठ प्रधानपाठक के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट की गई। खेल प्रभारी राजेन्द्र पटेल शिक्षक द्वारा सभी खेलो को निर्विवाद सम्पन्न कराने में महती भूमिका रही।इस अवसर पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु बड़ी संख्या में सभी गांव से एस एम सी सदस्य,पालकगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस भोजन उपरांत बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।प्रत्येक विद्यालय से तीन तीन कार्यक्रम प्रस्तुत किये।जिसमे पंथी नृत्य ,रघुपति राघव राजा राम,कर्मा,सुआ,राउत नाचा,,जसगीत प्रमुख थे।सैनिक और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते को नंदनिया के छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से सुंदर चित्रित किये। कृष्णा यादव उपसरपंच, smc अध्यक्ष महेशु पैकरा,सुनीता गजाधर कैवर्त एवम पालको ,शिक्षकों, समिति सदस्यों द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत किया जाता रहा।खेल में प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय आने वाले छात्र, छात्राओं को कॉपी, पेन ,मैडल,शील्ड आदि देकर पुरूस्कृत किया गया।अथितियों द्वारा इस प्रकार के आयोजन पर खुशी जाहिर की गई ।अशोक वर्मा प्रधान पाठक ने अपने उदबोधन में प्रतिवर्ष आयोजन कराने के लिए संकुल के शिक्षकों एवम ग्रामीणों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन भरत गहरे प्रधानपाठक एवम,आभार प्रदर्शन एस पी साहू जी द्वारा किया गया। भोजन प्रभारी पलटू यादव थें।कार्यक्रम में विशेष रूप से ,श्रीमती ललिता रामप्रताप सूरी,पुरषोत्तम गोस्वामी, राजाराम यादव,लक्ष्मण कुरुवंशी, पलटू राम ठाकुर,भागीरथी पैकरा,मोनिका ध्रुव,मानस पटेल, एवम बीरसिंह कंवर ,संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिका का योगदान सराहनीय रहा