कार्य में बरती लापरवाही लोक निर्माण विभाग के दो कर्माचारी निलंबित,ईई को कारण बताओ बताओ नोटिस जारी

हेमंत बघेल

बलौदाबाजार। कार्य में बरती  लापरवाही बरतने के चलते कलेक्टर के एल चौहान ने आज लोक निर्माण विभाग एक कर्मचारी समयपाल संतोष कुमार वर्मा को निलंबित एवं सब इंजीनियर विभाकर जोशी को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। साथ ही ईई टी सी वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब करने के निर्देश दिए है। उक्त दोनों कर्मचारी ने स्थानीय सर्किट हाऊस में दी गई समान्य दायित्व को पूरा नहीं कर पाया। जिस कारण यह कार्रवाई की गई है।