सुहेला क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती, ग्रामीण और व्यापारी परेशान, आंदोलन की तैयारी

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। लगातार सुहेला नगर सहित क्षेत्र में बिजली बंद होने से क्षेत्र के ग्रामीण वर्ग बहुत परेशान हो चुके हैं व्यापरियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहे है, शैक्षणिक संस्थानों विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म कार्य नहिं हो पा रहे हैं l किसानों ने बताया खेतों में फ़सलों को पानी अति आवश्यक है पानी नहीं गिर रहा है खेतों में दरार होने लगे हैं किसान बहुत चिंतित है वहीं रोपा रखे किसान खेतो में 24 घंटा पानी बिजली पम्प से दे रहे है लंबे लंबे समय तक बार बार कभी भी बिजली बंद से किसान परेशान है।

उमश भरी गर्मी से न घर मे चैन है ना बाहर पंखे कूलर से कुछ राहत मिलती है वह भी बिना बिजली संभव नहीं है l बिजली बंद से स्कूल, हॉस्पिटल, बैंक, थाना, सोसायटी, तहसील कार्यालय, ऑनलाइन कार्य आदि विभाग प्रभावित हो रहे है, इधर बिजली विभाग कनिष्ठ अभियंता मनोज साहू ने दूरभाष में कहां कि सब स्टेशन में बड़े ट्रांसफार्मर में कुछ समस्या आ गई थी इसलिए भाटापारा से टीम आई थी ठीक करा लिया गया है। इधर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अतिशीघ्र समस्या का निराकरण करने की मांग किया है।

इन्हें भी पढ़े