दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत महिला समूह को योजना का लाभ दिया जा रहा

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में एवं उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन विभाग भारसाधक मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत जिसका उद्देश्य शहरी गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
नगर पंचायत शिवरीनारायण के विभिन्न वार्डों में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन कर सत्र 2024 -25 में शासन से प्राप्त लक्ष्य 02 का बैंक लिंकेज हेतु प्राप्त हुआ है। जिसके विरुद्ध में 06 महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के तहत 28.50 लाख रुपए का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलाया गया। इस राशि को समूह में आपसी लेनदेन एवं छोटे व्यवसाय कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पा रही हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश साहू जी के मार्गदर्शन में इस योजना का लाभ व्यापक स्तर में नगर के विभिन्न समूहों और महिलाओ को मिशन मैनेजर पोकराम पटेल एवं सामुदायिक संगठिका सीमा गुप्ता की मदद से दिया जा रहा है।