शनि मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी से चुराए  रुपये, पुलिस में शिकायत दर्ज

(बबलू तिवारी)

JASPUR। जिले के नारायणपुर (NARAYANPUR) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकोम्बो भंगाडेरा स्थित कुंडपानी धाम देवटोंगरी  (DEVTOKARI) के शनि मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। गांव के निवासी विमल सिंह ने थाना प्रभारी (Vimal Singh police station incharge) को लिखित शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 26 अप्रैल 2025 को रात करीब 7:30 बजे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को बंद किया गया था। अगले दिन 27 अप्रैल की सुबह करीब 6:00 बजे जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर और दान पेटी का ताला टूटा हुआ था, और दान पेटी को मंदिर के बाहर फेंक दिया गया था।दान पेटी में रखे लगभग 4000 रुपये नगद अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। शिकायतकर्ता विमल सिंह ने यह भी बताया कि इससे पूर्व लगभग 15 दिन पहले भी मंदिर में चोरी की एक घटना हो चुकी थी, जिसकी सूचना गांव समिति को दी गई थी।इस घटना को लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश का माहौल है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता भी बढ़ गई है। मामले में नारायणपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।