ग्राम डोंगरा में हुआ विहिप बजरंगदल कार्यकारिणी का गठन
(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। कसडोल विधानसभा के ग्राम डोंगरा में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी एवं जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने बजरंगदल प्रखंड संयोजक विनय धीवर के नेतृत्व में गांव के ही कर्मठ सनातन धर्म के लिए समर्पित युवाओं को बजरंगदल के मूल मंत्र सेवा सुरक्षा संस्कार का पाठ पढ़ाते हुए गांव में स्थापित मंदिरों सार्वजनिक स्थलों तालाबों की साफ सफाई मंदिरों में दोंनो समय नित्य पूजा पाठ एवं साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने तथा जो भी सनातनी धर्म से विमुख हो रहे हैं या हुए हैं उन्हें पुनः समझा बुझाकर पितृ धर्म मानने एवं विधर्मियों से दूरी बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा साथ ही गांव का माहौल सनातनी भक्तिमय एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करने में गांव के बुजुर्गों एवं महिलाओं को संगठन से जोड़ने एवं साथ लेकर चलने का आग्रह किया।
विदित हो की बीते कुछ समय में क्षेत्र में दबाव पूर्वक या इलाज पैसा आदि के नाम पर बहला फुसला कर विधर्मियों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को प्रार्थना सभा लगाकर धर्मांतरित एवं मतांतरित करने का कुप्रयास लगातार किया जा रहा है जिससे हिन्दू समाज आपस में ही आमने सामने एक दूसरे के विरुद्ध खड़े नजर आ रहे हैं एवं सम्पूर्ण जिले में धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ता जा रहा है विश्व हिन्दू परिषद एवं इसके सह संगठन बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी लगातार सनातनधर्मियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं, ग्राम डोंगरा में अजय तिवारी ग्राम अध्यक्ष, हीरा वर्मा को ग्राम मंत्री, राहुल यादव को ग्राम संयोजक, उपेंद्र वर्मा सह संयोजक नियुक्त किया गया उक्त अवसर पर डायमंड वर्मा, परमेश्वरी यादव, पुष्पेंद्र वर्मा, अजय वैष्णव, रामखिलावन वर्मा, लूकेश वर्मा, सम्मेलाल, सुमित वर्मा, सुमित यादव, नंदू वर्मा, मोनू वर्मा, चंद्रमणि वर्मा, कार्तिक वर्मा, धनंजय वर्मा, एकलव्य वर्मा, अमित वर्मा, दुलेश्वर वर्मा, गौतम वर्मा, महेश वर्मा, लोमश वर्मा, दीपक ठेठवार, दिल कुमार वर्मा, सोहन वर्मा, फुलसाय ठेठवार, घनाराम वर्मा, रेशम यादव, पवन वर्मा, नागेश्वर वैष्णव, हर प्रसाद वर्मा, भागीरथी वर्मा, उदश कुमार वर्मा, ऋतिक वर्मा, धनेश्वर वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विहिप बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की।