बलौदाबाजार में गूंजे जीत के नारे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के सहयोग का प्रतिसाद : भाजपा

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलौदाबाजार जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया जहां कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जीत का उत्सव मनाया।
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर दक्षिण में मिले ऐतिहासिक जीत का श्रेय कर्मठ कार्यकर्ताओं और जनता के अभूतपूर्व सहयोग को दिया और खुशी जाहिर की। पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जश्न मनाया, उनके हाथों में भाजपा के झंडे थे और वे भाजपा जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए राज्य और केंद्र में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, नीलम सोनी, सत्यभामा साहू, रितेश श्रीवास्तव, डोमन वर्मा, पुरुषोत्तम सोनी, आलोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम साहू, पोषण पटेल, द्वारिका वर्मा, कन्हैया सेन, शिवनरेश मिश्रा, भीम कन्नौजे, प्रणव अवस्थी, कृष्णा साहू, वेदांत रजक, बहादुर साहू उपस्थित थे।