रिश्वतखोर पटवारी के सामने पति का घुस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने लिया संज्ञान, हटाने के आदेश, वीडियो की जांच टुंड्रा तहसीलदार को सौंपा

GIDHAURI। रिश्वतखोर पटवारी के सामने पति का घुस लेते वीडियो हो रहा वायरल, महिला पटवारी के सामने पटवारी का पति किसान से के रहा था रिश्वत, किसान पंजीयन के नाम पर सम्मिलति खाता एवं त्रुटि सुधार के नाम पर रिश्वत लेने का है।

आरोप, बलौदाबाजार (BALODA BAZAR) जिले के टुण्डरा तहसील के ग्राम नरधा का है पूरा मामला, एसडीएम (SDM) गिरौदपुरी ने उक्त हल्के से हटाने के आदेश किये जारी, वीडियो की जांच तहसीलदार टुंड्रा को सौंपा, किसानों ने सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल….

 

इन्हें भी पढ़े