स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा ग्राम छरछेद, सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा गांव, गांव के विकास पर सरपंच ने कही यह बात….

(हेमंत बघेल)

कसडोल। स्वच्छ सुघर ग्राम पंचायत छरछेद हर गली मोहल्ले और चौक चौराहे अब सेंसर युक्त बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे। वही सी सी टी कैमरा लगने से चौबीसों घंटे निगरानी में रहेंगे। ज्ञात हो कि समीपस्थ ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरतलाल मानिकपुरी की सक्रियता एवं गांव वालों की एकता के कारण इस गांव को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तरीय कई पुरस्कार मिल चुका है जिसके कारण इसे अब कसडोल विकासखंड और बालौदबाजार जिला ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में इस गांव को लोग जानते हैं। इन दिनों यहां पूरे गांव में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है वही सेंसर युक्त बिजली भी पूरे गांव में लगाई जा रही है।

सरपंच भरत मानिकपुरी ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली सेंसर युक्त होने के कारण शाम होते ही ऑटोमैटिक चालू और सुबह होते ही बंद हो जाएगी। वही सीसीटीवी कैमरा चौक चौराहे पर लगाया जा रहा है साथ ही वहीं उनका अन्य सिस्टम भी डिब्बे में पैक किया जा रहा है जिसमें से कभी भी रिकॉर्ड देखा जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े