गांव की विकास ही मेरी प्राथमिकता : राघवेंद्र प्रताप सिंह

पंकज कुर्रे

पामगढ़ । पामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न पंचायत में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा 35 लाख लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया । इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि जनप्रतिनिधिगण शामिल थे।

गांव की विकास ही मेरी प्राथमिकता : राघवेंद्र प्रताप सिंह
गांव की विकास ही मेरी प्राथमिकता : राघवेंद्र प्रताप सिंह

पामगढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों के मांग पर ग्राम चेऊडीह में नाली निर्माण 6 लाख लागत , व्यावसायिक परिसर निर्माण 8 लाख , ग्राम लोहर्षी में पक्की निर्माण लागत राशि 12 लाख ,ग्राम तनौद में सामाजिक भवन निर्माण 3 लाख सहित ग्राम कुटराबोड में कंपलेक्स भवन निर्माण 6 लाख से विधि विधान से भूमि पूजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गांव की विकास ही मेरी प्राथमिकता है ।

इस अवसर पर सुरेश तिवारी नीरज खूंटे , घासीराम चौहान, राजकपूर साहू ,अजय दिंव्य, रामकुमार कश्यप शंकर मानिकपुरी, नरेंद्र तिवारी, राजेश साहू लम्बोदर सुमन सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े