म.प्र.जन अभियान परिषद के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता छात्रों की सहभागिता

जमुना कोतमा। आज दिनांक 09 मार्च2024 को विकासखंड कोतमा से. क्र.1 निगवानी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में
सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता छात्रों द्वारा सेक्टर 01 ग्राम छूल्हा लालपुर में संगोष्ठी का आयोजन कर शासकीय योजनाओं के बारे में बताया गया साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया बीएसडब्ल्यू छात्र कांति केवट दयावती केवट परामर्शदाता पार्वती वर्मा की सहभागिता रही!परामर्शदाता पार्वती वर्मा विकासखंड कोतमा निगवानी