ग्राम सोनपुर में स्ट्रीट लाइट से हुआ प्रकाशमय, सरपंच कि सक्रियता से जल संकट भी हुआ दूर

(मानस साहू)

KASDOL। जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत वनाँचल क्षेत्र क़े ग्राम पंचायत सोनपुर की सरपंच ओमेश्वरी साहू (Sarpanch Omeshwari Sahu) शपथ ग्रहण क़े बाद से ही अपने गाँव क़े चहुँमुखी विकास में अपना शत् प्रतिशत योगदान दे रही है। ग्राम सोनपुर की जनता ने जिस तरह ऐतिहासिक मतों से उन्हें विजयी बनाया है उसी क़े अनुरूप वह दिन रात विकास कार्य हेतु प्रतिबद्ध है। सरपंच ने शपथ ग्रहण (Sarpanch took oath) क़े तुरंत बाद गाँव को प्रकाशमय करने हर चौक चौराहों में लगे बिजली खम्भें पर स्ट्रीट लाईट लगाया गया। साथ ही जल संकट से जूझ रहें ग्रामीण मोहल्ले में बोर खनन कर जल कि समस्याओं से भी ग्रामीणों को राहत मिली है। इस तरह उनके द्वारा लगातार मुलभुत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास में सतत् प्रयास किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि ओमेश्वरी साहू (Sarpanch Omeshwari Sahu) बीते कई वर्षों से समाजिक हित समाज सेविका क़े रूप में कार्य करती आ रही है। सरपंच ओमेश्वरी साहू का कहना है कि उन्हें उनके ससुराल वालों से सदैव समर्थन एवं मार्गदर्शन मिलता आया है, ज्ञात हो कि सरपंच के ससुर माधव लाल साहू समाजसेवी थे क्षेत्र में उनकी अलग पहचान थी पूर्व में सोनपुर क़े सरपंच भी रह चुके है एवं सरपंच प्रतिनिधि वीरेन्द साहू परिक्षेत्र साहू संघ रिकोकला क़े अध्यक्ष क़े रूप में समाज सेवा से जुड़े हुए है साथ ही उनके इस तरह पूरा परिवार समाजसेवी क़े रूप में सेवाएं देते रहें है। सरपंच ने मीडिया से कहा कि ग्राम हित में सदैव आगे रहूंगी व विकास क़े प्रत्येक पैमाने जैसे सड़क, पुल, पुलिया निर्माण करने हर संभव प्रयास करती रहूंगी।

इन्हें भी पढ़े