तराक्षु रिसॉर्ट के खिलाफ लामबंद हुए बरबसपुर के ग्रामीण, अवैध कब्जा और गंदगी को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

(हेमंत बघेल)
KASDOL NEWS। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम खैरा (ब) के आश्रित ग्राम बरबसपुर के सैकड़ों ग्रामीण ग्राम में संचालित हो रहें तराक्षु रिसोर्ट (TARAKSHU RESORT) से हो रही परेशानी को लेकर आज तहसील कार्यालय कसडोल पहुंचे।

जहां ग्रामीण तहसील कार्यालय कसडोल में एसडीएम की अनुपस्थित पर नायब तहसीलदार (NAYAB TAHSILDAR) ईश्वर केंवट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बरबसपुर (GRAM BARBASPUR) में तराक्षु नाम का रिसोर्ट है जो कि रायपुर निवासी के द्वारा बनाया गया है। लेकिन यहाँ किसी तरह का गंदा पानी और अपशिष्ट पदार्थों को नष्ट करने का कोई व्यवस्था नही किया गया है।
यहाँ रिसोर्ट का गंदा पानी का निकासी ग्राम के निस्तारी तलाब में किया जा रहा है। जिस तालाब में ग्रामवासी नहाते धोते है। गंदा पानी की निकासी निस्तारी तलाब में होने से तलाब का पानी दुषित होने की संभावना के साथ ग्राम वासियों को दुषित जल के कारण महामारी फैलने का भय बना हुआ है। इसके साथ ही रिसोर्ट के बाहर कचरा प्लास्टिक बोत्तल, शराब की बोतल एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ को यत्रतत्र फेक देते है। ग्रामवासियों के द्वारा तराक्षु रिसोर्ट को आने जाने के लिये रास्ता प्रदान किया गया था मगर तराक्षु रिसार्ट द्वारा सड़क के आसपास की भूमि को भी बेजा कब्जा कर लिया गया।
इसके साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गये खैरा डायवर्सन के माध्यम से खेतों में आपसी कार्य होता है जिसके लिये नहर नाली का निर्माण कराया गया है उक्त नहर नाली पर बने पुलिया को तराक्षु रिसोर्ट (TARAKSHU RESORT) द्वारा ऊपर कर दिया गया है जिससे नहर नाली का जल वहाँ खेतों में अंपासी हेतु नहीं पहुँच पाता है। तराक्षु रिसोर्ट द्वारा फेसिंग खुटा डालकर ग्राम के जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। कुलमिलाकर ग्राम में संचालित हो रहें रिसॉर्ट ने यहाँ अंधेरगर्दी मचा रखा है, जिसके कारण ग्रामीण लामबंद होकर सोमवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर तराक्षु रिसोर्ट के द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे कब्जे एवं मनमानी पूर्वक किये जा रहे अपशिष्ट प्रबंधन पर रोक लगाने की मांग किया है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा किये गए शिकायत के मामले में तराक्षु के मैनेजमेंट ने KHABAR SHATAK.IN से कहाँ की केवल परेशान करने के उद्देश्य से शिकायत किया जा रहा है।
इनका कहना है…
ग्राम बरबसपुर के सरपंच और ग्रामीणों ने रिसॉर्ट के खिलाफ शिकायत किया है, जांच कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई किया जायेगा।
ईश्वर केंवट, नायब तहसीलदार
अभी हम लोगों के द्वारा तराक्षु रिसॉर्ट के खिलाफ गंदा पानी सहित अपशिष्ट पदार्थों को निस्तारी तालाब सहित अवैध कब्जा की शिकायत किया गया है, अगर कार्रवाई नही हुई तो आगे कलेक्टर और मंत्री के पास भी जायेंगे।
जीवन ध्रुव, ग्रामीण
ग्रामीणों के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहें है, सब निराधार है, जो पानी रिसॉर्ट से निकल रहा वो पूर्व में बने नाला के माध्यम से बाहर जा रहा है, कोई भी अपशिष्ट पदार्थ खुले या बाहर में नही फेंका जाता। हमारा रिसॉर्ट नीड एंड क्लीन है, इसके लिए अवॉर्ड प्रशासन बलौदाबाजार की तरफ से मिल चुका है। रिसॉर्ट से स्थानिय लोगों को रोजगार मिल रहा है। लेकिन केवल परेशान या अन्य उद्देश्य से शिकायत किया जा रहा है।
संजय सेट्ठी
प्रबंधक, तराक्षु रिसॉर्ट