ग्राम पंचायत बरभांठा के ग्रामीणों ने मनाया संविधान दिवस
(पंकज कुर्रे)
नवागढ़ । आज जांजगीर जिले के अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरभाठा में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर सभी अम्बेडकरवादी, सामाजिक युवा साथी, सरपंच व पंचगढ़ औऱ सभी ग्रामवासियों ने मिलकर 76/वां संविधान दिवस मनाया साथ ही संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा पर कैंडल जलाते हुये, पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब अम्बेडकर को याद किया गया।
इस अवसर पर सरपंच एड. अरुण खरे, पंच राजकुमार रात्रे, दिलीप रात्रे, अश्वनी खरे, सूरज बघेल, सूरज रात्रे, परवीन जाटवर, विनोद बघेल, रितिक जांगडे़, सूर्यकांत आज़ाद, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल आजाद व सभी अम्बेडकरवादी साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



