चैतन्य महाविद्यालय के रासेयो अधिकारी संजय बघेल सहित स्वयंसेवकों ने मतदान केंद्र में स्व स्फूर्त सेवा दी
पंकज कुर्रे
पामगढ़ – चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रासेयो इकाई अधिकारी संजय बघेल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन जन के सूत्र वाक्य को आत्मसात करते हुए 7 मई 2024 को मतदान दिवस के अवसर पर नए युवा मतदाता को प्रोत्साहित करते हुए तथा अशक्त, शिथिलांग, वृद्ध तथा शारीरिक रूप से असक्षम मतदाताओं की समुचित देखभाल करते हुए उन्हें व्हीलचेयर, साइकल में बैठाकर, गोद में उठाकर सहारा तथा सेवा देते हुए मतदान केंद्रों तक लाकर मतदान कराने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रात: सात बजे से अनवरत अपनी सेवाएं दी यथा स्थान पर मतदाताओं के बैठने तथा उन्हें पानी आदि पिला कर व्यवस्थित खड़े होने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने अपने कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल तथा महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी,प्राचार्य डॉ. व्ही के गुप्ता के नेतृत्व में जिले के 12 ग्रामों में स्वस्फूर्त अपनी सेवाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण के इस महती योगदान में अपना सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
इन स्वयंसेवकों ने दी सेवाएं चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप बनर्जी, दिनेश कश्यप,सम्राट कुमार टंडन ,जॉन बघेल,अंजली कश्यप
,रजनी यादव,दुर्गा साहू,.रागिनी अंचल,विवेक बघेल,अविनाश भारद्वाज,निलेश निराला
आदि स्वयंसेवकों ने विभिन्न मतदान केंद्रों में अपनी सेवाएं देते हुए मतदाताओं को अपने सक्रिय सहभागिता के लिए भी प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने पहली बार मतदान करने के लिये आये युवा मतदाताओं को भी प्रोत्साहित करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाए तथा मतदान का महत्व समझाया।