बारिस के मौषम में आखिरकार क्यों कराया जा रहा नक्शा तरमीम का खेल
(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित अनूपपुर जिला अन्तर्गत समूचे लामबंद हुए पटवारियों ने प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी विभिन्न मांगें रखकर, शासन तक अपनी बातें रखने का प्रयास किया गया है। और उम्मीद भी जताया है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान दिखाते हुए यथोचित कार्य करें। जिससे पूर्व सरकार के नियमों के अनुरूप सभी कार्य यथावत रूप से संचालित हो सकें। उक्त ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि बारिस के मौषम में प्रत्येक वर्ष नक्शा तरमीम का कार्य अस्थाई तौर पर बंद हो जाता है। वह कार्य वर्तमान सरकार के आने पश्चात पुनः प्रारम्भ हो गयी है, जिसे कृषि कार्य में लिप्त किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं शासन द्वारा नियमित रूप से पूर्व के दौरान दिए जा रहे प्रत्येक भत्तों पर अंकुश लगा दी गयी है। जिससे सभी पटवारी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जिससे आहत होकर प्रदेश सहित समूचे अनूपपुर जिले भर के पटवारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्य सचिव एवं प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा है।