नगर मण्डल पामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। नगर मण्डल पामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 124 एपिसोड को तहसील चौक स्थित अनुदिब्य रेस्टोरेंट में सुनी । मन की बात में मोदी ने कपड़ा व्यवसाय में देश के अंदर महाराष्ट्र उड़ीसा की उन्नत तकनीक का वर्णन किया । भोपाल के स्वच्छता एवं छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक की महिलाओं के वेस्ट मैनेजमेंट का जिक्र करते हुए सब के सहयोग से पूरे देश को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया ।उन्होंने खुदी राम बोस के साहस के साथ देश के विभाजन की टीस पर भी अपनी बातें रखी ।
इस अवसर पर लक्ष्मीकान्त गौरहा, संजय खांडे पार्षद,ओम प्रकाश राठौर, मुकेश कश्यप,सुखसागर ओगरे, मनोज घोष, महेन्द्र श्रीवास, गोलू वर्मा,लखन जायसवाल,लाल सिंह,सचिन साहू ,ममता धीवर, चैतराम यादव,गोलू यादव, श्यामू यादव,सत्यनारायण तिवारी, अशोक सिंह, हरिहर पटेल सहित नगर मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।