विधानसभा में उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट पत्रकार के तौर पर सम्मानित हुए योगेश मिश्रा, राज्यपाल ने किया सम्मानित

(हेमंत बघेल)
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा के ग्राम कटगी के रहने वाले योगेश मिश्रा को संसदीय रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्ट पत्रकार के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
“उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में वर्ष-2024 के लिए भावना वोहरा और लखेश्वर बघेल को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय सुदर्शन न्यूज़ के कैमरामेन विश्वप्रकाश पुरेना को समारोह में सम्मानित किया गया।
“उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि यह समारोह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के सम्मान का अवसर है, बल्कि हमारी संसदीय परंपराओं को और अधिक सशक्त करने का माध्यम भी है। उन्होंने वर्ष-2024 के उत्कृष्ट विधायक के लिए चयनित भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल, तथा उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारिता के लिए चयनित डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय, योगेश मिश्रा एवं विश्वप्रकाश पुरेना को बधाई दी।
राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सभी ने योगेश मिश्रा की पत्रकारिता की तारीफ करते कहा कि इतना बड़ा सम्मान पाना बताता है कि उनकी कार्य में पकड़ कितनी मजबूत है । सभी ने योगेश को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है । योगेश मिश्रा ने इस उपलब्धि को लेकर सभी को धन्यवाद कहा है ।