ग्राम पंचायत अर्जुनी के उपसरपंच बने युवा अजीत सिंह बंजारे , समर्थकों में खुशी की लहर

(पंकज कुर्रे)
अकलतरा। जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत अर्जुनी में शनिवार को सरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। जहां ग्राम के समस्त पंचों ने अजीत सिंह बंजारे को निर्विरोध अपना उपसरपंच चुना।
अजीत सिंह बंजारे गांव के होनहार और पढ़े लिखे युवाओ में सबसे गिनती आता है और वे पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं । उनके ऊपर सभी पंचों ने विश्वास जताया है और उनके नेतृत्व में गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। अजीत बंजारे को निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर उन्होंने अपने सभी साथी पंचों एवं गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।