करेंट की चपेट पर आने से युवक की मौत, परिजन मुआवजे की मांग को लेकर CHC कसडोल में कर रहें प्रदर्शन, कार्यपालन अभियंता, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौजूद, समझाइस में जुटें

(हेमंत बघेल)


कसडोल। बिजली की चपेट में आने से बिजली कर्मचारी संतोष केवट उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत हो गया है। आपको बता दे कि रिपरिंग कार्य करते समय बड़ा हादसा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर रिपेरिंग करने ग्राम मोहतरा कल शाम 3:57 बजे पहुंचा हुआ था।


रिपेयरिंग करने के लिए ट्रांसफार्मर में परमिट लेकर चढ़े हुए थे, इसी दौरान 4:06 मिनट में परमिट वापसी हुआ तब बिजली के चपेट में आने से बिजली कर्मचारी संतोष केवट निवासी टुण्ड्रा की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा मृतक संतोष को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली लाए, उसके बाद कनिष्ठ अभियंता सागर ताम्रकार के आदेश के बाद chc रिफर किया गया। जहां डॉ. ने मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत टुण्ड्रा के अध्यक्ष पार्षद एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सीएससी कसडोल में मौजूद हैं और 10 लाख की मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण chc कसडोल में प्रदर्शन कर रहे है। जब तक मुआवजा की रकम नही मिलने तक पोस्टमार्टम नही कराने की बात कह रहे परिजन। बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित कसडोल तहसीलदार और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।