युवाओं ने सड़क की बदहाली पर जताई नाराजगी, जल्द से जल्द नवनिर्माण की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर-चांपा । पामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले देवरी, खोरसी, तनौद, कमरीद,भुईगांव, लोहर्सी, नवागांव, सिंघलद्वीप, भखराभांठ, पड़रिया, ससहा सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और नवयुवकों ने जिला कलेक्टर, जांजगीर-चांपा को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगें उठाई गई है, देवरी से ससहा तक जर्जर सड़क का स्थायी निर्माण किया जाए रेत परिवहन कर रहे वाहनों को तत्काल बंद कराया जाए।
सड़क की जर्जर स्थिति का मुख्य कारण ग्रामीणों ने बताया कि देवरी से ससहा तक की सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है, इसकी मुख्य वजह आस-पास के ग्राम पंचायतों से अवैध रूप से भारी वाहनों द्वारा रेत का परिवहन लगातार दिनरात हो रहा है। जिसके कारण धूल भरी सड़कें भारी वाहनों के आवागमन से सड़कों पर अत्यधिक धूल उड़ती है, जिससे आने जाने वाले लोगों एवं स्कूली बच्चों को अत्यंत परेशानी हो रही है। और भारी रेत परिवहन के कारण सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जर्जर सड़क और इन गड्ढों के कारण आए दिन इस सड़क में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है, जो कुछ ही दिनों में फिर से जस का तस हो जाती है। नवयुवकों की चेतावनी और अल्टीमेटम क्षेत्र के नवयुवकों ने कलेक्टर महोदय से 10 दिसंबर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने हेतु अल्टीमेटम दिया है।

देवरी से ससहा तक सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। यदि उक्त दिवस (10 दिसंबर) तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो नवयुवकों द्वारा देवरी मोड़ पर चक्का जाम किया जाएगा। नवयुवकों ने स्पष्ट किया है कि चक्का जाम से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति की पूरी जिम्मेदारी स्वयं शासन-प्रशासन की होगी।
कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विजय सिंह गोड़, निलेश जांगड़े, जशवंत साहू, महेंद्र टंडन, करन खुंटे, दिलेश्वर केंवट, भूपेंद्र यादव, राहुल केंवट, चंद्र प्रकाश केंवट, शिवभगत, सागर पटेल, करन सूर्यवंशी, अजय सूर्यवंशी, लालू साहू, पप्पू, संदीप और अन्य नवयुवक साथी शामिल थे।



