ZIM vs IND : टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, आवेश और मुकेश ने झटके तीन-तीन विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है.

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन ही बना सकी. भारत के लिए बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके.

इन्हें भी पढ़े