शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहतरा (क) में मनाया गया बसंत पंचमी

(हेमंत बघेल)

KASDOL NEWS:  बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहतरा ( क) एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहतरा (क) में बीते बुधवार को मातृ पितृ पूजन एवं सरस्वती पूजन , पुलवामा शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजन ,आए हुए माता-पिता का पूजन एवं पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस दौरान बच्चों ने मातृ पितृ के लिए सेवा समर्पण, प्रेम की भाव एवं भगवान स्वरूप की साक्षात प्रदर्शन करते हुए रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका सफल संचालन विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी  कुसुम कुमारी जायसवाल (व्याख्याता) ने की। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डाक्टर गोपी राम जाटव, शिक्षकगढण ,पलकगण ,दांपत्य हरवंश पांडे  सरोज पांडे सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

इन्हें भी पढ़े