दूसरा बड़ा हादसा एक ही समय में दो घटना, डंफर को बाइक ने पीछे से मारा गंभीर

(बब्लू तिवारी)

पत्थलगांव।  पत्थलगांव में एक ही समय दो बड़े हादसे ने दिल दहला दिया है। तेज गति से चल रहा है ट्रक अनियंत्रित होकर आग लग जाने से जहां एक की मौत का मामला सामने आया है वही ठीक उसी के बगल में सड़क किनारे खड़ी डंपर के पीछे तेज गति बाइक ठोकर मारने से बाइक सवार बुरी कदर घायल हो गया।बाइक क्रमांक सीजी 15 सी एम 8663 मैं अनिल नेताम 26 वर्षीय पिता अर्जुन नेताम बटुराबहार निवासी पत्थलगांव की तरफ जा रहा था और रास्ते में खड़ी डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप की घायल हो गया,डंफर क्रमांक बीआर 45जी बी 3475 सड़क किनारे खड़ी थी तभी पीछे से आकर बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे बाइक डंपर के पहिए में फंस गया।

घटना की सूचना मिलते ही पत्थर का पुलिस की टीम ने घायल को तत्काल ही पत्थलगांव सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती करते हुए इलाज करना शुरू कर दिया है एवं परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

इन्हें भी पढ़े