कॉलरी कर्मचारी खुद कर रहे कॉलरी की सामान चोरी
(संजीत सोनवानी)
जमुना/कोतमा। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित खदान जमुना भूमिगत खदान के डी एस बघेल द्वारा दिनांक 4 मई 2024 को 2 इंच 60 फुट लंबी, पाल मन एवं लखन केवट के द्वारा ऊपर लाकर बैद्यनाथ वेल्डर के माध्यम से 5/ 6 विद्युत सब स्टेशन के रूम में रखवाया गया था।
दिनांक 8 मई 2024 बिल्डर बैद्यनाथ के द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया। दिनांक ९मई २०२४ को राम मनोहर टेंडल एवं मोहम्मद इसराइल के द्वारा गाड़ी में लोड करके परिसर के बाहर भेजा गया परिसर में मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी के अनुसार पाइप जो छोटे-छोटे टुकड़ों में था, गेट पास मांगने पर महिला सुरक्षा कर्मीसे डी एस बघेल द्वारा बोला गया की हर चीज का गेट पास नहीं दिया जाता, ऐसा बोलकर गाड़ी में लोड पाइप को परिसर के बाहर ले जाया गया हिंद कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने हरजीत सिंह मदान जीएम साहब से निवेदन है कि उक्त घटना में जो जो भी शामिल हैं उन्हें अपने ऑफिस में स्वयं बुलवाकर स्वयं पूछताछ करें जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके जब हमारे संवाददाता ने हटाना स्थल पर जाकर पता लगाया तो पता चला कि वहां पर गार्ड₹35 लेकर प्रतिबोरी कोयले की चोरी कर रहे हैं और प्रबंधन स्वयं संडे ड्यूटी देने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा है और जो पैसा नहीं देता है उसे परेशान किया जा रहा है प्रबंधन की उदासीनता के कारण ही इस खदान में कई बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है यहां तक की खदान के अंदर जाकर भी बेस्ट कीमती सामान चोर चुरा लेते हैं जिसमें प्रबंधन के आदमियों की मिली भगत रहती है पूरे मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की गई है