तेज रफ्तार से हुई एक की मौत
(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव के मारा तराई गांव में बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक की मौत हो गई और एक घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है दो युवाक जो कापू क्षेत्र के पखनाकोट से अपने रिश्तेदारी में ग्राम रघुनाथपुर आए हुए थे आज सुबह आठ बजे घर वापसी के लिए जाते हुए यह हादसा हो गया स्कॉर्पियो से सीधा टक्कर होने के कारण एक की मौत हो गई और एक घायल है पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में एडमिट कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


