एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम बेलटिकरी में

मदन खाण्डेकर

बिलाईगढ़। शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम बेलटिकरी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं ग्रामीण विकास के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

शिविर के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाकांत मिश्र ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम बेलटिकरी की सरपंच श्रीमती शीतला देवी हीरालाल चौहान रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक शाला बेलटिकरी के प्रधान पाठक श्री बैसाखू राम साहू तथा श्रीमती दूज बाई भारद्वाज (ज.भा. शिक्षक) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिथियों ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ग्राम समाज को भी सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. उमाकांत मिश्र ने स्वयंसेवकों को अनुशासन, सेवा और समर्पण के साथ शिविर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

सात दिवसीय इस विशेष शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, श्रमदान एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े