बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में प्रशासन का सशक्त अभियान

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संकल्प के अनुरूप 31 मार्च 2026 तक पूरे राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता और मिशन भावना के साथ कार्य कर रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टीम द्वारा निर्धारित समय-सीमा से पूर्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर और प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है कि समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करना और बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित एवं सशक्त भविष्य देना।

जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा  जनवरी माह में जिले के पलारी, सिमगा, भाटापारा, कसडोल एवं बलौदाबाजार विकासखंड के समस्त धार्मिक स्थलोंकृमंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरूद्वाराकृमें जाकर बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर बाल विवाह के दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा बाल विवाह नहीं कराने की शपथ दिलाई गई। यह पहल न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में है, बल्कि समाज की सोच बदलने और भावी पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने का मजबूत कदम है।

इन्हें भी पढ़े