सचिन पायलट के सभा के बाद पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के बड़े भैया ने थामा बीजेपी का दामन

(करन साहू)

बिलाईगढ।  बिलाईगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के बड़े भैया मुद्रिका राय ने सारंगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है बता दें कि मुद्रिका राय अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक के पद पर पदस्थ थे।

सारंगढ़ में आज लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का दौरा रहा इस दौरान उन्होंने रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मेनका सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया कार्यक्रम के पश्चात पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के बड़े भैया मुद्रिका राय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। बता दें कि लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं। वही आज सारंगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साहू का दौरा रहा इस कार्यक्रम से प्रभावित होने के बाद मुद्रिका राय ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है उनके साथ किसान कांग्रेस के नेता लहाराम रत्नाकर, जगदीश साहू झुमका सरपंच प्रतिनिधि, हरिश्चंद निराला उप सरपंच तिलाईपाली, भरथरी नट बालपुर के पूर्व सरपंच समेत अन्य कांग्रेस नेताओ ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

पूर्व जनपद सदस्य रह चुके हैं मुद्रिका राय

पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के बड़े भैया मुद्रिका राय पूर्व में जनपद सदस्य बिलाईगढ़ रह चुके है। वह करीब 10 से अधिक वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे थे लेकिन किसी कारणवश भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है भारतीय जनता पार्टी के दामन थामने के बाद मुद्रिका राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनहित के लिए काम कर रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित ही 400 पार का सपना पूरा होगा।

इन्हें भी पढ़े