आगजनी की घटना के बाद गृहमंत्री पहुँचे घटना स्थल, कलेक्टर व एसपी से ली घटना की विस्तृत जानकारी, बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र में धारा 144 लागू, जांच में दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई

(हेमन्त बघेल)
बलौदाबाजार। 10 जून को बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट में हुए घटना के बाद रात 1 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित मंत्री दयाल दास बघेल ने घटना स्थल पहुंच कर कलेक्टर व एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत, कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसानों का जायजा लिया। इधर आगजनी की घटना के बाद बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी गई है, 10 जून रात्रि 9 बजे से 16 जून को मध्य रात्रि 12 बजे तक किया गया है। प्रतिबंधित धारा 144 के दौरान किसी भी प्रकार की रैली व जुलूस नही किया जायेगा। साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र, शत्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर निकलना भी रहेगा प्रतिबंधित। इधर गृह मंत्री ने मिडिया से बातचीत में कहा की जो समाज से हटके काम करते है वो असमाजिक होते है। कानून सबके लिए है दोषियों पर जरूर कार्रवाई होगी। आपको बता दे की सोमवार को प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान एसपी कार्यालय समेत संयुक्त कार्यालय भवन को आग के हवाले कर दिया था। कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील कार्यालय समेत शहर के अन्य जगह खड़ी 100 से अधिक दोपहिया वाहन, 30 से अधिक चारपहिया वाहन समेत 2 दमकल को गाड़ियों को आग लगा दिया था। बलौदाबाजार शहर के मुख्य मार्ग में लगे डिवाइडर, सीसीटीवी कैमरों, ट्रैफिक सिग्नल पोल को तोड़ फोड़ कर भारी क्षति पहुंचाई गई है।
