कोई दीवाना कहता है… कोई पागल समझता है ..

(संजीत सोनवानी)
कोयलांचल में शिरकत करेंगे विश्व प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास…
20 जून को भव्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
कोयलांचल। जिले की कोयलांचल नगरी बुढ़ार में आगामी 20 जून को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होनें जा रहा है। जिसमें देश ही नहीं विदेश के करोड़ों दिलों में राज करनें वाले विश्वविख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास शिरकत करनें जा रहे हैं। साहित्य एवं खेल अकादमी के सदस्यों नें इस आयोजन की जानकारी देते हुये बताया कि बीते लंबे समय से हमारी संस्था कवि सम्मेलन सहित तमाम आयोजन कराती रही है। इस आयोजन को लेकर जहां समूचे संभाग के लोगों को इंतजार और उनमें उत्सुकता रहती है वहीं अब आयोजन का विस्तार भी होनें लगा है। संस्था के पदाधिकारी बलमीत सिंह खनूजा नें बताया कि बीते एक वर्ष से लगातार हमारी संस्था के सदस्य विश्वविख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास को लाना चाहते थे और इस दिशा में प्रयासरत थे जो अथक प्रयासों के बाद आगामी 20 जून को पूरा होनें जा रहा है, और कोयलांचल नगरी बुढार में होनें वाले कवि सम्मेलन में डॉ कुमार विश्वास शिरकत करेंगे जो बड़े गौरव का विषय भी है। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य हनुमान खण्डेलवाल नें बताया कि आयोजन समिति द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई है। हमारे संभाग के लिये वह गौरव का क्षण होगा जब इस संभाग की धरा पर डॉ कुमार विश्वास सहित देश के तमाम ऐसे कवि पधारेंगे जिन्हें लोग दूर दूर तक सुननें जाते हैं। वहीं पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुये समिति के सदस्य कमलेश शर्मा नें बताया कि डॉ कुमार विश्वास के साथ दिनेश बावरा, सुदीप भोला, कुशल कुशलेन्द्र व भुवन मोहिनी जी का कार्यक्रम में शिरकत करनें जा रहे हैं। श्री शर्मा नें बताया कि बुढार के कॉलेज ग्राउंड में 20 जून 2024 को शाम 7 बजे से होनें वाले इस कार्यक्रम को लेकर जहां आम जन मानस में उत्सुकता है वहीं सुरक्षा व श्रोताओं की सुविधाओं के लिये बेहतर इंतजाम के लिये तमाम तैयारियां जारी है। इस मौके पर संस्था के सदस्य सुजीत सिंह चंदेल व भानू दीक्षित नें कहा कि यह आयोजन हम सबका आयोजन है और सबकी सहाभागिता से ही यह आयोजन सफल व ऐतिहासिक बन सकता है। यह पहला अवसर है कि जिन्हें सुननें लोग सैकडों किलोमीटर दूर जाते हैं उनके काव्य पाठ को श्रवण करनें का अवसर हमें हमारे जिले में मिलनें जा रहा है। संस्था के सदस्यों नें संभागवासियों से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देनें और कार्यक्रम को सफल बनानें की अपील भी की है।
राम कथा भी श्रवण करनें मिलेगा अवसर
संस्था के सदस्यों नें जानकारी देते हुये बताया कि उनकी मुलाकात जब विश्वविख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास से हुई तो उन्होनें कहा कि वह एक घंटे का समय रामकथा के लिये भी देगें। गौरतलब है कि डॉ कुमार विश्वास द्वारा रामकथा को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों की संख्या में लोग सुननें पहुंचते हैं। ऐसे में यह एक ऐसा अवसर होगा जब संभागवासियों को काव्य पाठ के साथ रामकथा का भी श्रवणपान करनेंं का अवसर मिलेगा।
हजारों की होगी भीड़, व्यवस्थाओं के होगें पुख्ता इंतजाम
संस्था के सदस्यों नें कहा कि इस कवि सम्मेलन में हजारों की तादाद में लोग दूर दूर से पहुंचेगे। ऐसे अवसर पर इस आयोजन को लेकर तमाम पुख्ता तैयारियां भी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बैठक व्यवस्था तक हर उस पहलू पर उनकी टीम लगातार कार्यरत है। सदस्यों नें संभागवासियों से अपील करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम किसी हम सभी का कार्यक्रम है, और इसे सफल और ऐतिहासिक बनानें की जवाबदेही भी हम सबकी है। संस्था के सदस्यों नें इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुये ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर काव्यरस का लाभ उठानें की भी अपील की है।