नगर में एक्टिव हुए कुर्सी चोर, कुर्सी चोर से रहे सावधान,परेशान पार्षद प्रतिनिधि ने थाना प्रभारी से किया फरियाद

हेमंत बघेल 

कसडोल। नगर में इन दिनों लगातार कुर्सीओ की चोरी हो रही हैं। नगर पंचायत कसडोल के द्वारा चौक चौराहों पर लगाए गए शासकीय कुर्सियों की लगातार चोरी से पूरा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि परेशान है। जिस तरह से नगर में दिन ब दिन चोरी की घटनाए हो रही है उससे आमजनों सहित व्यापारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है।

नगर में एक्टिव हुए कुर्सी चोर, कुर्सी चोर से रहे सावधान,परेशान पार्षद प्रतिनिधि ने थाना प्रभारी से किया फरियाद
नगर में एक्टिव हुए कुर्सी चोर, कुर्सी चोर से रहे सावधान,परेशान पार्षद प्रतिनिधि ने थाना प्रभारी से किया फरियाद

कुर्सी चोरों से परेशान होकर आज वार्ड 11 के सभापति खिलेश्वरी क्षत्रीय के प्रतिनिधि नीरेंद्र क्षत्रीय ने कसडोल थाना में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। श्री क्षत्रीय ने बताया कि नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्र. 11 के रामसागर पारा में स्थित रामसागर तालाब पार में रंगमंच पिपल पेड़ के पास नगर पंचायत कसडोल द्वारा स्थापित शासकीय लोहे के 02 कुर्सी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 07.06.2024 को एक कुर्सी में लगे नट-बोल्ट को खोल कर एवं दुसरे कुर्सी के पाया को काट कर चोरी कर लिया गया है।

 शिकायत पत्र
शिकायत पत्र

अतः उक्त स्थान पर स्थापित 02 लोहे की कुर्सी को चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की शिकायत पत्र कसडोल थाना प्रभारी को दिया हूं और पुलिस जल्द चोरों की गिरफ्तारी करे।

इन्हें भी पढ़े