तुरतुरिया से लौटते समय पिकअप पलटने से घायल लोगो से मिलने सीएचसी पहुंचे विधायक संदीप साहू

हेमंत बघेल 

कसडोल। रविवार को मातागढ़ तुरतुरिया से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे पिकअप वाहन ग्राम टेमरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को इलाज लिए शहीद संतराम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया जहां उन सभी का इलाज चल रहा है।

सड़क दुर्घटना में घायल लोग
सड़क दुर्घटना में घायल लोग

इस भयानक सड़क दुर्घटना की जानकारी जैसे ही कसडोल विधायक संदीप साहू को मिली वे तुरंत रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल पहुंच कर घायल मरीजो से मुलाकात कर हाल-चाल जाना एवं अन्य वार्ड में ग्राम – देवरीखुर्द के डायिरिया पीड़ित मरीजों से भी मुलाक़ात किए इस दौरान डॉक्टरो को उन सभी मरीजों के बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किए।

तुरतुरिया से लौटते समय पिकअप पलटने से घायल लोगो से मिलने सीएचसी पहुंचे विधायक संदीप साहू
तुरतुरिया से लौटते समय पिकअप पलटने से घायल लोगो से मिलने सीएचसी पहुंचे विधायक संदीप साहू

मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विधानसभा के ग्राम मल्दा के निवासी रविवार को मातागढ़ तुरतुरिया धाम दर्शन करने गए हुए थे दर्शन कर वापस लौटते समय कसडोल तुरतुरिया मुख्य मार्ग में ग्राम टेमरी के पास उनके पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे जिनमें 13 लोगों को चोंटे आई उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं उन्ही घायलों में 6 लोगो को गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रिफर किया गया इस अवसर पर योगेश बंजारे, कमलेश साहू, अशोक यादव ,चंदन साहू, बसंत श्रीवास्तव, भागवत थवाइत भी मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े