कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला पामगढ़ का मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह का आयोजन 14 को

(पंकज कुर्रे)

 पामगढ़। मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2024 कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला (पामगढ़ ) द्वारा संचालित संत शिरोमणि गुरू घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ द्वारा मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14/06/2024 शुक्रवार समय प्रात:10 बजे से स्थान – सभाकक्ष, संत शिरोमणि गुरू घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में किया गया है।

इस अवसर पर लगभग 250 बच्चों ने गुगल फार्म से पंजीयन कराए जिन्होंने सत्र 2023-24 की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में 80% से अधिक अर्जित किये है उनको सम्मानित किया जायेगा । जिसमें मुख्य अतिथि – कमलेश जॉगड़े , सांसद लोकसभा जांजगीर चांपा, अतिविशिष्ट अतिथि – शेषराज हरबंश , विधायक विधानसभा पामगढ़, अध्यक्षता  शकुंतला बनर्जी , संचालक संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़, विशिष्ट अतिथि अश्वनी भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी जिला -जांजगीर -चाम्पा (छ.ग.), मणिशंकर कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पंचायत, डॉ. गुरूनाथ जांगड़े, प्रदेशाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO , श्रीमती डिग्रीलाल रात्रे, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO, सागर बंजारे, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO, राजकुमार भारद्वाज, संरक्षक जिला सक्ती सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO उपस्थित रहेंगे ।

इन्हें भी पढ़े