AKALTARA NEWS: गायत्री मंदिर लगरा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)

AKALTARA NEWS: अखिल विश्व गायत्री परिवार के दीया छत्तीसगढ़ सेवा रचनात्मक अभियान के तहत गायत्री मंदिर लगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 भाई बहनों ने रक्तदान किया। यह शिविर 17 फरवरी दिन शनिवार को आयोजित किया गया ।

जिसमें पामगढ़ अकलतरा बिलासपुर प्रमुख सदस्यों का सहयोग रहा । इसमें डिवाइन ग्रुप दिया मंडल गायत्री परिवार युवा शाखा जिला प्रमुख जीतराम साहू , मनोज सिंह, खगेश पटेल, मल्लेश राम साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही गायत्री परिवार के कार्यकर्ता ग्रामीण जन इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग प्रदान किये । रक्तदान के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया । रक्तदान करने वाले सभी भाई बहनों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जीत राम साहू जिला संयोजक दिया ग्रुप ने कहा कि सबसे बड़ा दान यदि है तो वह है रक्तदान किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। हम सबको भी इस पुण्य कार्य के लिए आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है ।

इन्हें भी पढ़े