गुरु घासीदास महाविद्यालय में अंबेडकर जयंती और सम्मान समारोह आयोजित 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें अतिथि के रूप में इंजीनियर पालेश्वर मण्डलोई (जिलाध्यक्ष ISSO जांजगीर ),उदय मधुकर (सामाजिक कार्यकर्ता ),लक्ष्मीन बंजारे (सामाजिक कार्यकर्ता ), ए. डी. आजाद (संरक्षक ISSO जांजगीर ),अखिलेश लहरे (उप अभियंता ), विरेन्द्र कुर्रे (कृषि विभाग ), विजेन्द्र राय सामाजिक (कार्यकर्ता ) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला बनर्जी (संचालक, महाविद्यालय, विद्यालय, कर्मफल) ने किया। कार्यक्रम में उषा दिब्य,नमिता जीतराय, कमलजीत राय, दिलीप कुमार सुमन  रम्भा अनन्त शिक्षक-शिक्षिकायें,एवम क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उद्बोधन में संस्था के संस्थापक डॉ. राजाराम बनर्जी ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन दर्शन और संघर्ष को बताते हुए कहा कि देश और समाज निर्माण में तथा महिलाओं को अधिकार दिलाने में बाबा साहब का अमूल्य योगदान है।

प्रहलाद कुमार दिब्य ने कहा कि अम्बेडकर सहित्य ज्ञान का भंडार है।

इसलिए अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़े।इसी तरह समस्त अथियों ने बाबा साहब के जीवन मूल्य पर प्रकाश डाला और जीवन मे आत्मसात करने के लिए आह्वान किए।संचालक महोदया के हाथों सामाजिक कार्यकर्ता,समाज सेवी,अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, नारी शक्ति ,युवा, शिक्षाविद आदि को डॉ भीमराव सम्मान से सम्मानित किया गया।

जिनमें पालेश्वर मण्डलोई, ए डी आजाद,उदय मधुकर, योम लहरे  लक्मि बंजारे,आदेश जांगडे, शिशुपाल,होरिल सायतोड़े,,सुकदेव बंजारे, सुखसागर ओग्रे,दुजेराम ज्योति, गुरुदेव प्रसाद ,अश्वनी रात्रे, सुरेन्द्र रात्रे,मयाराम बंजारे आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र भार्गव ने किया।

इन्हें भी पढ़े